नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रगति मैदान टनल परियोजना आमलोगों को समर्पित कर दिया. इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही दिल्ली में ट्रैफिक समस्या किस कदर है इसे भी बयां किया. रविवार को प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायजा लेने के बाद मंच से जो भाषण दिया उसमें उन्होंने नई दिल्ली के लैंड मार्क प्रगति मैदान, सुप्रीम कोर्ट के समीप बने इस टनल की उपयोगिता कितनी होगी इसे विस्तार से बताया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि "मुझे जब इस इलाके से होकर गुजरना होता है तो मैं अपने एसपीजी को कहता हूं कि मेरा रूट या तो सुबह 5 बजे से पहले बनाएं या देर रात बनाएं. क्योंकि उस समय आम लोग रोड पर नहीं होते हैं. नहीं तो दिल्ली के इस व्यस्त इलाके से होकर जब उनका काफिला गुजरता है और सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक रोक दी जाती है तो लोगों को काफी परेशानी होती है." मोदी ने कहा कि "इस टनल के चालू होने से प्रतिमाह 55 लाख लीटर पेट्रोल की बचत होगी, जैसा उन्हें बताया गया है. इस तरह की परियोजना से देश की संपत्ति की सुरक्षा हो तो इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है."
टनल के निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि "दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की कोशिश में केंद्र सरकार कटिबद्ध है. इस टनल का जिस तरह निर्माण किया गया है. इससे पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और मध्य दिल्ली के आने-जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. उनका समय बचेगा और कहा जाता है कि "टाइम इज मनी"." उन्होंने अपने भाषण के दौरान इस बात को भी जोड़ा कि "पिछले दिनों जब वह अपने संसदीय क्षेत्र काशी गए थे तो रात में रेलवे स्टेशन पर वह गए. वहां पर उन्होंने लोगों से बात की कि कैसी ट्रेन की सेवा यहां से चल रही है ? तो जो उन्हें जानकारी मिली वह उसे सुनकर खुद चौंक गए. लोगों ने बताया कि काशी से जो वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है उसकी काफी डिमांड है. लोग उस में सफर करना चाहते हैं. इसे सुनने के बाद मुझे हैरानी हुई. मैनें लोगों से कहा कि वंदे भारत में टिकट ज्यादा है, तो फिर इससे लोग क्यों पसंद करते हैं ? तो जो तर्क दिया गया वह भी उतना ही महत्वपूर्ण था. बताया गया कि जो आमलोग व निम्न वर्ग के लोग भी वंदे भारत में इसलिए सफर करते हैं ताकि उन्हें समान रखने की अधिक सुविधा होती है और उनका कहना है कि कम समय में जब वह अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे तो ड्यूटी पर जा सकते हैं." पीएम ने कहा कि "अब लोगों की सोच किस तरह बदल रही है इस पर भी विचार करना चाहिए. सरकार जो बदलते भारत की तस्वीर पेश करना चाहती है यह उसका एक उदाहरण है."
मेट्रो के इस्तेमाल की अपील