नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने के बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर हमलावर है. इस कड़ी में शुक्रवार को आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और अडानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि अडानी घोटाले को लेकर पूरी वेब सीरीज चलेगी.
आपने अडानी जी घोटाला 1 और 2 देखा आज घोटाला नंबर 3 देखिए. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही आपको बताया था कि किस तरह से राजस्थान सरकार को सस्ती बिजली देने के लिए कोयला खदान मिली थी. सरकार ने कहा था कि आप खुद से अपना कोयला निकालिए और पावर प्लांट में इस्तेमाल कीजिए. जिससे लोगों को सस्ती बिजली मिल सके, लेकिन वे दोनों खदानें अडानी को दे दी गई. अब ऐसा ही एक और मामला छत्तीसगढ़ से आया है. छत्तीसगढ़ सरकार को पावर प्लांट के लिए कोयले की खदान दी जाती है. यह कोयला खदान मोदी की मेहरबानी से अडानी को दे दी जाती है. कोयला खदानों की मदद से अडानी को सीधे तौर पर 25 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी गई है.
उन्होंने कहा कि साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सभी कोल ब्लॉक को रद्द कर दिया. इसमें प्राइवेट कंपनी को फायदा और लाखों करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया था. इसमें छत्तीसगढ़ के एक कोयला खदान को रद्द किया गया था, लेकिन जब देश में मोदी सरकार आई तो नया एक्ट बनाया गया. जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार को गेर पाल्मा कोल खदान आवंटित की गई. मोदी गवर्मेंट का एक्ट कहता है कि 74 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार का होगा, 26 प्रतिशत प्राइवेट का हो सकता है. मोदी ने इसमें भी खेल कर दिया.