दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे PM मोदी

PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों, स्वयंसेवकों एवं विशिष्ट नागरिकों से संवाद करेंगे.

'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे PM मोदी

By

Published : Feb 28, 2019, 4:16 AM IST

Updated : Feb 28, 2019, 4:22 AM IST

नई दिल्ली: मिशन 2019 के लिए BJP कार्यकर्ताओं को लामबंद करने और उन तक सीधा संदेश पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "मेरा बूथ सबसे मजबूत" कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के लाखों BJP कार्यकर्ताओं और विशिष्ट नागरिकों के साथ संवाद करेंगे.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश BJP कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बृहस्पतिवार दोपहर 12:00 बजे देशभर के लगभग एक करोड़ से ज्यादा BJP के कार्यकर्ताओं वॉलिंटियर्स और अन्य विशिष्ट नागरिकों से नमो एप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री संवाद करेंगे.

पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद
संवाद के लिए पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, लोकसभा चुनाव सह प्रभारी जयभान पवैया, प्रदेश भाजपा प्रभारी श्याम जाजू, सह प्रभारी तरुण चुग, नई दिल्ली से लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन व सह संयोजक धर्मवीर सिंह मौजूद होंगे.

'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे PM मोदी

कई जगहों पर लगाई जाएगी LED स्क्रीन
दिल्ली भर में 252 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी एवं सभी 272 मंडलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं इसमें भाग लेंगे और प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के बूथ स्तर के करोड़ों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. नमो एप के अलावा इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पार्टी के फेसबुक पर ट्विटर हैंडल, यूट्यूब चैनल के साथ-साथ कई एप स्ट्रीमिंग चैनल पर भी किया जाएगा.

Last Updated : Feb 28, 2019, 4:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details