दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग - स्थायी समिति के सदस्यों

बीजेपी ने कोर्ट में याचिका दायर कर स्थायी समिति के सदस्यों के लिए मौजूदा चुनाव प्रक्रिया को अमान्य घोषित करने की मांग की है. बीजेपी ने मांग की है कि एमसीडी 2023 की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के दौरान किसी भी मोबाइल फोन/पेन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

D
D

By

Published : Feb 24, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया को अमान्य घोषित करने की मांग की है. BJP नेता और याचिकाकर्ता शरद कपूर ने कहा कि मेयर ने हर संवैधानिक और वैधानिक मानदंड का उल्लंघन किया है. एक संवैधानिक पद पर रहते हुए उन्होंने संविधान के जनादेश के साथ विश्वासघात किया है. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मोबाइल फोन और पेन स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित होने के बावजूद स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया में मोबाइल फोन और पेन की अनुमति दी.

याचिका में कहा गया है कि नगर सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि चुनाव नहीं कराया जा सकता है, क्योंकि केवल 245 मतपत्र हैं, जो वैधानिक रूप से आवश्यक 250 मतपत्रों से कम हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक मतपत्र की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रत्येक मतदाता को एक बैंगनी रंग का स्केच पेन दिया जाना चाहिए. इसके अलावा किसी भी मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के डिजिटल कैमरे की अनुमति नहीं है. फिलहाल जस्टिस पुरषिंदर कुमार कौरव की खंडपीठ ने मामले को 27 फरवरी, 2023 के लिए टाल दिया है.

इसे भी पढ़ें:AAP नेताओं को दिल्ली HC का आदेश, सोशल मीडिया से हटाएं श्याम जाजू से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट

आपको बता दें, आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय को एमसीडी का मेयर चुना गया है. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराकर जीत हासिल की है. साथ ही आप आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुना गया है. मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद बुधवार को ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना था, मगरचुनाव के बीच में ही सदन में बवाल मच गया. इस दौरान पूरी रात सदन की कार्यवाही जारी रही और अगले दिन सुबह 7 बजे तक चली. इस दौरान हंगामे की वजह से 13 बार सदन की कार्यवाही बीच-बीच में स्थगित करनी पड़ी. बुधवार शाम से एमसीडी सदन की बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों का हंगामा चलता रहा. इसके बाद मेयर शैली ओबरॉय ने शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए सदन की बैठक स्थगित करने का आदेश दिया था. वहीं आज शुक्रवार को नए सिरे से स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव हो रहा है.

(ANI)

इसे भी पढ़ें:Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें

Last Updated : Feb 24, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details