नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा भी इसे रोकने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच एक राहत देने वाली खबर आई है कि दिल्ली के ही एक 49 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की प्लाज्मा थेरेपी के बाद उसकी हालत में सुधार आया है और उसके दो लगातार रिपोर्ट भी नेगेटिव आए हैं.
निजी अस्पताल का है यह दावा
आपको बता दें कि दिल्ली के एक निजी अस्पताल ने यह दावा किया है कि कोरोना संक्रमित एक 49 वर्ष का व्यक्ति 4 अप्रैल को उनके यहां भर्ती कराया गया था. उसकी स्थिति बिगड़ती देख उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. जिसके बाद उसे दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल भेजा गया. जहां उसे प्लाज्मा थेरेपी दी गई. मैक्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद मरीज की हालत में सुधार आया है और उसको वेंटीलेटर से भी हटा दिया गया है.