नई दिल्ली:कोरोना को मात देकर इस संक्रमण से बाहर आने वाले लोग जिन्होंने अपना प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की जान बचाने में अपना अहम योगदान दिया, उन्हें सम्मानित करने के लिए सफदरजंग अस्पताल के बाहर बने धर्मशाला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
एम्स और सफदरजंग अस्पताल के ऐसे कोरोना वॉरियर्स, जिन्होंने अपना प्लाज्मा डोनेट किया उनकी हौसला अफजाई के लिए उन्हें कोरोना वॉरियर घोषित किया गया. उनको एक सर्टिफिकेट, एक टी-शर्ट और फेस शील्ड प्रदान किए गए.
डोनर्स को सम्मानित करना जरूरी
एम्स के कार्डियो रेडियो डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह भी कोरोना वॉरियर को सम्मानित करने वालो में शामिल थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सम्मानित करना बहुत जरूरी है ताकि दूसरे लोग भी इनसे प्रेरणा लेकर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए.
अपने जन्मदिन पर करें रक्तदान
डॉ. अमरिंदर सिंह ने कहा कि देश के प्रति लोगों को खुद ही जिम्मेदार बनना होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो इस बात का प्रण लें कि वे अपने जन्मदिन पर हर साल रक्तदान करेंगे. एक व्यक्ति साल भर में 3 या 4 बार रक्तदान कर सकता है.