दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक, फ्री में बांटे गए तुलसी और एलोवेरा के पौधे - स्टेट नर्सरीमैन वेलफेयर एसोसिएशन

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए स्टेट नर्सरीमैन वेलफेयर एसोसिएशन अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने को लेकर जागरूक कर रही है.

फ्री में बांटे गए तुलसी और एलोवेरा के पौधे

By

Published : Oct 18, 2019, 2:55 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सर्दियां शुरू होने से प्रदूषण बढ़ने लगता है. जिसको लेकर हर जगह अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने को लेकर कई अभियान चलाए जाते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की स्टेट नर्सरीमैन वेलफेयर एसोसिएशन भी कई सालों से दिल्ली में लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक कर रही है. यह एसोसिएशन लोगों में तरह-तरह के पौधे मुफ्त में देती है.

फ्री में बांटे गए तुलसी और एलोवेरा के पौधे

फ्री में पौधे देकर लोगों को करते हैं जागरूक
संस्था के अध्यक्ष कमल सैनी ने बताया कि हम पूरी दिल्ली में जगह-जगह अलग-अलग कार्यक्रमों में जाकर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक करते हैं. इसी कड़ी में हमने दिल्ली में आयोजित दिल्ली ग्रीन शो 2019 में भी 3 दिन का कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया.

दिल्ली के लोगों को दिए तुलसी एलोवेरा अश्वगंधा के पौधे
कमल सैनी ने बताया कि इस दौरान हमने 3000 से ज्यादा फ्री में तुलसी एलोवेरा अश्वगंधा समेत कई पौधे लोगों को बांटा. जिससे कि लोग अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरुक हो और हर एक घर में कम से कम एक पौधा भी पहुंचे तो पर्यावरण में होने वाले नुकसान में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details