नई दिल्लीः दिल्ली में वन महोत्सव के तहत सोमवार 11 जुलाई से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत 25 जुलाई तक सरकार 35 लाख से अधिक पौधे रोपेगी. पौधारोपण अभियान के तहत दिल्ली को विलायती कीकर से भी मुक्त किया जाएगा.
दिल्ली में पौधरोपण अभियान की शुरुआत, रोपे जाएंगे 35 लाख से अधिक पौधे - दिल्ली में वन महोत्सव
दिल्ली में पौधरोपण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. इस साल दिल्ली में 35 लाख से अधिक पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी का पौधरोपण अभियान, हर बूथ पर लगाए जाएंगे पौधे
दिल्ली से विलायती कीकर को खत्म करने की दिशा में पर्यावरण विभाग की ओर से पहल शुरू कर दी गई है. इसकी शुरुआत सेंट्रल रिज से हुई. इसके तहत पहले चरण में 10 हेक्टेयर भूमि पर काम शुरू किया गया, इस अभियान के तहत साढ़े सात हजार हेक्टेयर क्षेत्र को पुनर्बहाल करने की योजना है. पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को निःशुल्क 7 लाख औषधीय पौधे भी भेंट करेगी. इसके तहत दिल्लीवासी दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरी से नि:शुल्क औषधीय पौधा लेकर अपने घरों में लगा सकते हैं.
बता दें कि सरकारी नर्सरी से दिल्लीवासी 13 औषधीय पौधे जैसे आंवला, अमरूद, अर्जुन, कढ़ी पत्ता, घृत कुमारी, गिलोय, जामुन, नीम, नींबू ,सहजन, तुलसी, बेल पत्र ,बहेड़ा ले सकते हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के तहत यह देखने को मिला है कि दिल्ली में वर्ष 2013 में जहां हरित क्षेत्र 20 फीसदी था वह वर्ष 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान 25 जुलाई को असोला भाटी माइंस में एक लाख पौधा लगाने के साथ संपन्न होगा. गोपाल राय ने कहा कि इस वर्ष 35 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे सभी संबंधित 19 विभागों की हरित एजेंसी द्वारा पूरा किया जाएगा.