दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गंदगी देख अधिकारियों पर भड़के रेलमंत्री, कहा- ये कबूतर खाना क्यों बना रखा है - New Delhi Railway Station

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले नई दिल्ली स्टेशन पर बदइंतजामी के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई है. प्रधानमंत्री कार्यक्रम के चलते गुरुवार सुबह गोयल यहां औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

गंदगी देख अधिकारियों पर भड़के रेलमंत्री, कहा- ये कबूतर खाना क्यों बना रखा है

By

Published : Feb 14, 2019, 7:42 PM IST

बता दें कि कार्यक्रम के लिए उपयुक्त तैयारियां नहीं होने के चलते यहां गोयल ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन, महाप्रबंधक से लेकर मंडल रेल प्रबंधक और अपर मंडल रेल प्रबंधक को जमकर लताड़ा.

गंदगी देख अधिकारियों पर भड़के रेलमंत्री, कहा- ये कबूतर खाना क्यों बना रखा है

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
दरअसल, 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेल गाड़ी ट्रेन18 का उद्घाटन नई दिल्ली स्टेशन से करने वाले हैं. लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री मोदी से समय मिलने के बाद उद्घाटन को लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं. हालांकि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जब इसका जायजा लिया तब उन्हें ये इंतजाम पसंद नहीं आए.


गोयल ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये कबूतर खाना क्यों बना रखा है जबकि सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आने वाले हैं. उन्होंने पूछा कि बारिश के मौसम में वाटरप्रूफ पंडाल लगाने के लिए भी अलग से निर्देष देने पड़ेंगे क्या...उन्होंने कहा कि 2000 लोगों के लिए इंतजाम होना है और अभी तक कोई तैयारी नहीं है. गोयल ने यहां साफ किया कि कार्यक्रम को लेकर कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि इन्हीं बदलावों के तहत सलून लाइन नंबर 2 और 3 पर 50 मीटर तक लाइन साफ की गई है. यहां इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट विपक्ष को भी हटाया गया है. इसके साथ ही यहां एक साफ-सफाई और साज-सजावट के भी इंतजाम किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details