दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी के स्कूलों में लगेगी भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर की फोटो, मेयर ने दिए निर्देश - सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की मेयर ने MCD के सभी स्कूलों में भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाने का निर्देश दिया है. उनका कहना है कि इससे स्टूडेंट्स को दोनों महान शख्सियतों के बारे में पता चलेगा.

df
df

By

Published : May 16, 2023, 7:43 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अपने सभी स्कूलों में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. बीआर अंबेडकर की फोटो लगाने का फैसला किया है. मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने प्रत्येक छात्र और शिक्षक को उनके बलिदान, सिद्धांतों और आदर्शों से प्रेरित करने के लिए प्रत्येक एमसीडी स्कूल में दोनों आदर्शों के चित्र लगाने के निर्देश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि यह फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल के शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर के संदेश को जनता के बीच फैलाने के दृष्टिकोण के तहत लिया गया है. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब का योगदान अतुलनीय है. उनके जरिए देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे.

CM के दृष्टिकोण को पूरा करना हैः उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है. उनके दृष्टिकोण को पूरा करने और दोनों महान शख्सियतों के आदर्शों को जन-जन तक ले जाने के मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हमारा मानना है कि एमसीडी स्कूलों के प्रत्येक छात्र को भारत के स्वतंत्रता संग्राम और समाज के दबे-कुचले वर्गों के उत्थान के लिए भगत सिंह और डॉ अंबेडकर द्वारा किए गए जबरदस्त योगदान के बारे में पता होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Rahul USA visit: राहुल गांधी 10 दिनों के लिए जाएंगे अमेरिका

AAP पार्षदों का मानना है कि सभी एमसीडी स्कूलों में इन महान नेताओं की विरासत को याद कर हर छात्र और शिक्षक उनके नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रेरित होगा. इससे छात्र एक अधिक समृद्ध और प्रगतिशील समाज बनाने की दिशा में काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'मुंगेर में JDU के मटन पार्टी के बाद शहर से हजारों कुत्ते गायब', विजय सिन्हा ने लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details