नई दिल्ली: स्मार्ट फोन से खींची गई तस्वीर में हमारी काफी जानकारी होती है जो इसके माध्यम से सोशल मीडिया पर चली जाती है. इसलिए कभी भी स्मार्ट फोन से खींची गई तस्वीर को सीधे सोशल मीडिया पर डालने से बचना चाहिए. इस विषय में साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
आज करोड़ों लोग फेसबुक सहित विभिन्न सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करते समय वो अपनी निजता का ध्यान नहीं रखते हैं. इसके चलते कभी हमारी निजी जानकारी तो कभी तस्वीर चोरी होने का खतरा बना रहता है. इन्हें इस्तेमाल करते समय अगर हम पांच बातों का ध्यान रखें तो हमारा फेसबुक प्रोफाइल सुरक्षित हो सकता है.
'सोशल मीडिया पर फोटो सुरक्षित नहीं' कुछ बातों का रखे खास ध्यान
साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बताया कि भारत में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में फेसबुक हो या इंस्टाग्राम, इन्हें इस्तेमाल करने के दौरान लोगों को कुछ बातों का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए.
'सोशल मीडिया पर फोटो सुरक्षित नहीं'
उन्हें ये समझना होगा कि इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जो कभी सोता नहीं है और कभी भूलता नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर डाली जा रही आपकी जानकारी और तस्वीरें पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है, लेकिन इन्हें सुरक्षित बनाने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं.
कैसे करें अपनी जानकारी को सुरक्षित:-
1. किसी भी सोशल मीडिया को इस्तेमाल करते समय उसके नियम और शर्तों पर अवश्य नजर डाल लें. ये जान लें कि वो आपकी तस्वीरों या जानकारी का क्या करने वाला है. वो आपकी जानकारी को किन लोगों के साथ सांझा करने वाला है.
2. इस बात की जांच अवश्य कर लें कि तस्वीर डालने के बाद इसके अधिकार आपके पास रहेंगे या सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने पास इसका अधिकार रखेगा.
3. प्राइवेसी या निजता की जानकारी को अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको पता चल सके कि आपकी जानकारी वहां कितनी सुरक्षित है. वो इसके लिए क्या प्रयास कर रहा है.
4. स्मार्ट मोबाइल से खींची गई फोटो को तुरंत सोशल मीडिया पर अपलोड न करें. स्मार्ट फोन से खींची गई फोटो केवल एक तस्वीर नहीं होती बल्कि स्मार्ट तस्वीर होती है. उसमें काफी सारी जानकारी छिपी होती है. जैसे मोबाइल की लोकेशन, कैमरे और मोबाइल का मेक आदि. ऐसी फोटो का मेटाडेटा हटाने के बाद ही उसे सोशल मीडिया पर डालना चाहिए.
5. सोशल मीडिया पर केवल ऐसी तस्वीर डालें जिसकी आवश्यकता है. तस्वीर डालने से पहले ये सोचना चाहिए कि कुछ महीने या सालों बाद डाली गई तस्वीर देखकर आपको शर्मिंदगी तो महसूस नहीं होगी. लोग आपकी इस तस्वीर को नकारात्मक तो नहीं लेंगे. लोग कई बार अनाप-शनाप तस्वीरें डाल देते हैं जिसके लिए बाद में उन्हें पछतावा होता है. ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर न डालें.