नई दिल्ली: जामिया इलाके में 15 दिसंबर को हुए दंगों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने 70 आरोपियों की तस्वीर जारी की है. इन लोगों की तस्वीर पुलिस को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इन 70 आरोपियों की पहचान करने में उनकी मदद करें.
जानकारी के अनुसार बीते 15 दिसंबर को जामिया इलाके में दंगा हुआ था. इसमें पुलिस बल पर बड़ी संख्या में लोगों ने पथराव किया था. वहीं पुलिस ने भी भीड़ को काबू करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया था. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थी. एक एफआईआर जामिया जबकि दूसरी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज की गई थी. इसके अलावा 13 दिसंबर को भी दंगे की एक एफआईआर यहां दर्ज हुई थी. इनकी जांच बाद में क्राइम ब्रांच की एसआइटी को सौंप दी गई थी.
70 संदिग्धों की तस्वीर क्राइम ब्रांच ने की जारी
इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने इलाके में लगे दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है. इनमें कुछ संदिग्ध हंगामा करते, पथराव करते एवं आगजनी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनकी तस्वीर क्राइम ब्रांच की टीम ने बनवाई है. ऐसे 70 लोगों की तस्वीर अब क्राइम ब्रांच ने जारी की है.