नोएडा: समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में गठबंधन हुआ है. गौतम बुध नगर लोकसभा सीट बसपा के खाते में है इस सीट पर बसपा के सतवीर नागर को प्रत्याशी बनाया गया है. जिस दिन प्रत्याशी का ऐलान हुआ उसी दिन से दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बीच एक लाइन खींची नजर आ रही थी.
फोटो की सियासत में फंसे गठबंधन प्रत्याशी, चुनाव में दिख सकता है असर - up politics
चुनावी समर में छोटी सी बात भी बड़े असंतोष का कारण बन जाती है ऐसा ही कुछ मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए लगाए गए पोस्टर में छपी समाजवादी पार्टी के एक नेता की फोटो को लेकर दिखाई पड़ा.
नेताओं में नाराजगी
कुछ दिन पहले लगाए गए पोस्टर में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव की फोटो नहीं लगाई गई थी. पोस्टर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नगर के साथ सपा के पूर्व प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी की फोटो लगाई गई थी. इस पर बखेड़ा खड़ा हो गया बताया जाता है कि सपा के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव की नाराजगी के बाद उनकी फोटो के साथ कुछ बड़े होर्डिंग शहर में लगाए गए थे.
'पूर्व प्रत्याशी की भी फोटो लगाएं'
होर्डिंग लगाने से पहले नाराजगी तो दूर हो गई लेकिन अब पार्टी के कुछ अन्य नेता सुनील चौधरी की फोटो को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. असंतुष्ट नेताओं का कहना है कि अगर पूर्व प्रत्याशी होने के नाते सुनील चौधरी की फोटो लगाई गई, तो पार्टी का एक और पूर्व प्रत्याशी हैं उसकी भी फोटो लगाई जानी चाहिए.