नई दिल्ली:लोकेशन मिसिंग आईफोन ऐप की मदद से पुलिस ने फोन स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया. पूर्वी दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस की टीम ने आईफोन स्नैचिंग करने वाले बदमाश को उसके घर से गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से महिला से लूट गया आईफोन के अलावा एक और फोन और पर्स बरामद किया गया है.
शकरपुर इलाके में हुई थी स्नैचिंग:पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि 21 सितंबर को प्रीत विहार में रहने वाली एक महिला किसी काम से शकरपुर इलाके में जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश ने उनका पर्स छीन लिया. पर्स में आईफोन, रेडमी और 6000 से 10000 रूपये कैश रखा था.
स्नैचिंग होने के बाद महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मामला दर्ज कर पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू की. छानबीन के पीड़ित के बेटे ने लोकेशन मिसिंग आईफोन ऐप के माध्यम से, छीने गए आई फोन का लोकेशन ट्रैक कर लिया. लोकेशन ट्रैकिंग से पता चला कि
शकरपुर थाने का घोषित बदमाश पंकज ने फोन स्नैच किया गया आई फोन इस्तेमाल कर रहा है.
पेशेवर अपराधी है स्नैचर: लोकेशन ट्रैक कर जांच में पता चला कि पंकज अपने घर में मौजूद है. जानकारी मिलने के बाद पंकज पुलिस ने पंकज के घर में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से महिला से छीना गया आई फोन, एमआई मोबाइल और पर्स बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय पंकज के तौर पर हुई है. स्नैचिंग का आरोपी पंकज पेशेवर अपराधी है. पंकज पर पहले से लूट, स्नेचिंग और चोरी के 52 आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी.