दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शुरू हुई पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा (entrance exam for admission) शुरू हो गई है.

PhD entrance exam started in Jamia Millia Islamia
जामिया मिलिया इस्लामिया

By

Published : Jun 22, 2021, 9:51 PM IST

नई दिल्ली :जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में पीएचडी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (entrance exam for admission) शुरू हो गई है. यह प्रवेश परीक्षा कोविड-19 के मद्देनजर दो पाली में आयोजित की जा रही है. बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के द्वारा आयोजित इस वर्ष यह पहली ऑफलाइन परीक्षा है.

दो पाली में आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा

बता दें कि जामिया में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए शुरू हुई प्रवेश परीक्षा (entrance exam) में पहले दिन मानविकी एवं भाषा संकाय और वास्तुकला एकिस्टिक्स संकाय में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा क्रमशः सुबह और दोपहर की पाली में आयोजित की गई थी. मालूम हो कि विभिन्न विभागों में पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 12 हज़ार उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं.

सफलतापूर्वक परीक्षा शुरू कर पाना एक चुनौती

वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (Professor Najma Akhtar ) ने कहा कि मौजूदा कोविड-19 महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय के लिए सफलतापूर्वक प्रवेश परीक्षा शुरू कर पाना एक चुनौती थी. लेकिन जल्द से जल्द प्रवेश परीक्षा आयोजित करना समय की भी जरूरत है.

ये भी पढ़ेंःजामिया के छात्रों ने एलआईएफएफ में 'ढाई पहर' फिल्म के लिए जीता पुरस्कार


बता दें कि जामिया में पीएचडी दाखिले की प्रवेश परीक्षा 28 जून तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. मालूम हो कि पीएचडी में दाखिला परीक्षा गत वर्ष कोरोना की वजह से आयोजित नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़ेंःजामिया शिक्षक संघ ने छात्रों को दिया स्कॉलरशिप, 1400 से अधिक छात्रों ने किए थे आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details