नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रम में एडमिशन प्रोसेस चल रहा है. DU से संबद्ध कॉलेज की 71 हजार स्नातक सीटों पर 62 हजार से ज्यादा छात्रों ने दाखिला पक्का कर लिया है. 16 अगस्त से स्नातक छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेस भी शुरू हो गई हैं. वहीं, पीजी के छात्रों के लिए आज यानी गुरुवार से एडमिशन की दौड़ शुरू हुई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी शाम 5 बजे दाखिला की पहली लिस्ट जारी करेगा. इस लिस्ट को स्टूडेंट्स डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. DU में करीब 13 हजार पीजी की सीट हैं.
DU के पीजी दाखिला कैलेंडर के अनुसार, 27 जुलाई से पीजी में दाखिला के लिए पंजीकरण शुरू किया गया था. यह पंजीकरण प्रक्रिया 10 अगस्त तक चली है. पीजी में दाखिले भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के आधार पर लिया जा रहा है. वहीं, पीजी के नए बैच की क्लासेस एक सितंबर से शुरू हो जाएंगी. आइए जानते हैं पहली लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को क्या करना है? और क्या नहीं करना है?
शाम 5 बजे पीजी दाखिले की पहली लिस्ट जारी होने के बाद डीयू की वेबसाइट पर क्लिक करना है. अपने सीएसएएस पोर्टल पर जाना है. यहां डीयू द्वारा जो सीट अलॉट की गई होंगी. उन्हें स्वीकार करने के लिए 20 अगस्त तक आपके पास मौका रहेगा. 21 अगस्त को कॉलेज आपके आवेदन को वेरिफाई करेंगे. इस प्रक्रिया में आवेदक के पास 22 अगस्त तक फीस जमा कर दाखिला पक्का करने का मौका होगा.
पहली लिस्ट में दाखिला पूर्ण होने के बाद डीयू दाखिला की दूसरी लिस्ट 25 अगस्त को जारी करेगी. इस लिस्ट में भी पहली लिस्ट के अनुसार, दाखिला प्रोसेस किया जाएगा. इस लिस्ट के आधार पर अगर सीट बचती है तो 4 सितंबर को तीसरी लिस्ट निकाली जाएगी. इसमें 9 सितंबर तक दाखिला लिया जा सकता है. हालांकि, डीयू बीच में मिड एंट्री प्रोसेस भी करेगा.
फेक न्यूज पर ध्यान न देंःDU ने पीजी में दाखिला लेने वाले छात्रों को आगाह किया है कि वह किसी भी तरह की जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर भरोसा न करें. क्योंकि देखने में मिल रहा है कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी प्रसारित कर छात्रों को गुमराह किया जा रहा है. दाखिला की पूर्ण जानकारी के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित सोशल मीडिया ही देखें. इससे छात्र खुद को किसी भी तरह के फ्रॉड से बचा सकें.
DU PG 1st merit list 2023 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले admission.uod.ac.in पर जाएं
- अब पीजी दाखिले के लिए जाएं
- अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन करें
- आवंटन परिणाम की जांच करें
JNU में पीजी एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आजःजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा आज यानी 17 अगस्त को पीजी एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी करने की उम्मीद है. जिन उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए आवेदन किए थे, वे JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर अपना मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. पहली लिस्ट में अलॉटमेंट सीटों को ब्लॉक करने के लिए नामांकन पूर्व पंजीकरण और भुगतान 17 से 21 अगस्त तक किया जा सकता है. 25 अगस्त को दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट के आधार पर 28 अगस्त तक फीस जमा कर सीट लॉक कर सकेंगे. यह प्रक्रिया होने के बाद जेएनयू की ओर से 4 और 13 सितंबर को चयनित छात्रों का दस्तावेज सत्यापन होगा. 19 सितंबर को फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. 29 सितम्बर तक पूरा दाखिला प्रोसेस पूरा किया जाएगा.
JNU Admission 2023 Merit List ऐसे करें चेक
- JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाएं
- उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा
- एक PDF फाइल खुलेगा
- JNU Admission 2023 Seat Allotment List में अपना नाम चेक करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें
यह भी पढ़ें- Chandrayaan 3 : प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग हुआ लैंडर मॉड्यूल, चंद्रमा के बेहद करीब पहुंचा चंद्रयान-3