दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: रिजल्ट में देरी की वजह से दो पाठ्यक्रमों में पीजी एडमिशन रुका

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के दाखिला विभाग ने कहा कि फाइनल ईयर के छात्रों का इंग्लिश और साइकोलॉजी का रिजल्ट फिलहाल जारी नहीं किया गया है. इसके चलते इन दोनों पाठ्यक्रमों के दाखिला प्रक्रिया को टाल दिया गया है.

pg admission halted in two courses of du due to delay in result
डीयू पीजी एडमिशन

By

Published : Nov 16, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पोस्ट ग्रेजुएशन दाखिला प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी. पोस्ट ग्रेजुएशन में मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों का दाखिला होता है. वहीं 54 पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि पोस्ट ग्रेजुएशन में अंग्रेजी और साइकोलॉजी में फिलहाल एडमिशन नहीं होंगे. जिसके बाद केवल 52 विषय में ही एडमिशन होगा.

डीयूः दो पाठ्यक्रमों में पीजी एडमिशन रुका

रिजल्ट में देरी की वजह से टला एडमिशन

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 13 नवंबर को पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि 18 नवंबर से पोस्ट ग्रेजुएशन में छात्रों की दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी.

वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन के दाखिला विभाग की ओर से एक नोटिस निकाला गया, जिसमें कहा गया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के फाइनल ईयर के छात्रों का इंग्लिश और साइकोलॉजी का रिजल्ट फिलहाल जारी नहीं किया गया है. इसके चलते इन दोनों पाठ्यक्रमों के दाखिला प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया गया है.

दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

वहीं विश्वविद्यालय के दाखिला विभाग ने छात्रों को फॉर्म अपडेट करने से पहले रिजल्ट का इंतजार करने के लिए कहा है. बता दें कि इस वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details