नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पोस्ट ग्रेजुएशन दाखिला प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी. पोस्ट ग्रेजुएशन में मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों का दाखिला होता है. वहीं 54 पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होगी. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि पोस्ट ग्रेजुएशन में अंग्रेजी और साइकोलॉजी में फिलहाल एडमिशन नहीं होंगे. जिसके बाद केवल 52 विषय में ही एडमिशन होगा.
रिजल्ट में देरी की वजह से टला एडमिशन
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 13 नवंबर को पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि 18 नवंबर से पोस्ट ग्रेजुएशन में छात्रों की दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी.