नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल के दाम में करीब 30 पैसे का इजाफा हुआ है. जिससे आम लोगों की मुशकिलें बढ़ गई है. पिछले 7 दिनों में पेट्रोल के दामों में 1 रुपये 88 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है.
दिल्ली में लगातर सातवें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, 80 के पार पहुंची कीमत - 30 paise
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम फिर से बढ़ गए हैं. पेट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़ने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है.
दिल्ली में महंगा हुआ पेट्रोल etv bharat
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोग परेशान
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी दर्ज हुई. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए इसका सीधा असर कहीं ना कहीं आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.
पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोग पेट्रोल के दाम बढ़ जाने से काफी परेशान हैं. लोगों ने सरकार से मांग की है कि पेट्रोल के दाम बढ़ाने की बजाय कम करें ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके.