नई दिल्लीःकोविड-19 महामारी के साथ ही दिल्लीवासियों को महंगाई की भी मार पड़ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के बावजूद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 57 पैसे की वृद्धि हुई और डीजल की कीमत में 59 पैसे की तेजी आई.
इसी के साथ पेट्रोल 74.57 रुपए लीटर हो गया है और डीजल 72.81 रुपए लीटर बिक रहा है. बता दें कि सरकारी कंपनियों ने रविवार से ईंधन के दामों में रोजाना बदलाव की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया था. इससे पहले देश में फैले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते ईंधन के दाम स्थिर थे.