दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़े, कीमतों में आया उछाल - पेट्रोल डीजल की कीमत दिल्ली
घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. आज राजधानी में दोनों ईंधनों के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई.
पेट्रोल-डीजल के दाम
By
Published : May 17, 2021, 8:37 AM IST
नई दिल्ली:बीते हफ्ते दो बार बढ़ोतरी और कमी के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे और डीजल की कीमतों में भी 6 पैसे का उछाल आया है.
वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 98.93 रुपये और डीजल 90.45 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 92.72 रुपये और डीजल 86.12 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 94.36 रुपये और डीजल 88.12 रुपये है.
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.