दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में दो दिन बाद पेट्रोल-डीजल में लगी आग शांत, आज कीमतों में नहीं कोई उछाल - दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दामों में बढ़ोतरी

घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दो बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में आज दोनों ईंधनों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

petrol-diesel price in delhi  delhi petrol-diesel price  petrol-diesel today price  petrol-diesel price hike in delhi  दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम  दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दामों में बढ़ोतरी  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : May 13, 2021, 6:49 AM IST

नई दिल्ली :पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार दो दिन बढ़ोतरी के बाद आज कीमतों में स्थिरता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत बिना किसी उछाल के प्रति लीटर क्रमश: 92.11 रुपये और 82.67 रुपये है.

वहीं देश के अन्य तीन बड़े शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई उछाल नहीं आया है. मुंबई में आज पेट्रोल 98.42 रुपये और डीजल 89.81 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 92.21 रुपये और डीजल 85.05 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 93.89 रुपये और डीजल 87.54 रुपये है.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहर कल के दाम आज के दाम
दिल्ली 92.11 92.11
मुंबई 98.42 98.42
कोलकाता 92.21 92.21
चेन्नई 93.89 93.89

4 मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतें

शहर कल के दाम आज के दाम
दिल्ली 82.67 82.67
मुंबई 89.81 89.81
कोलकाता 85.05 85.05
चेन्नई 87.54 87.54

ABOUT THE AUTHOR

...view details