नई दिल्लीः एक तरफ महंगाई के कारण लोगों को परेशानी हो रही है, दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के भाव भी लोगों रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से घरेलू बाजार में ईंधन (Delhi Fuel Price Updates) के दामों कोई भी वृद्धि नहीं हुई है लेकिन फिर भी पेट्रोल शतक के पार बिक रहा है. दिल्ली में आज पेट्रोल 101.9 रुपये, जबकि डीजल का दाम 89.93 रुपये प्रति लीटर है.
देश के बाकी तीनों महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल का दाम 107.89रुपये, कोलकाता में 102.14रुपयेऔर चेन्नई में 102.55रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम मुंबई में डीजल के दाम 97.51 रुपये, कोलकाता में 93.08 रुपयेऔर चेन्नई में 94.44 रुपये है.