नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. रोजाना बढ़ती तेल की कीमतें नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली में आज डीजल और पेट्रोल कीमत में 25-25 पेसे की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 89.54 रुपए प्रति लीटर हो गई.
वहीं डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 79.95 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इस वृद्धि को लेकर कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है, जबकि आम लोग भी सरकार के प्रति नाराजगी दिखा रहे हैं.