दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं - दिल्ली डीजल दाम बढ़ोतरी

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसी के साथ यहां पेट्रोल कीमत 25 पैसे बढ़कर 89.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 79.95 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

petrol and diesel prices increase by 25 paise each in delhi
दिल्ली में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Feb 17, 2021, 8:29 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 9:25 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. रोजाना बढ़ती तेल की कीमतें नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली में आज डीजल और पेट्रोल कीमत में 25-25 पेसे की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 89.54 रुपए प्रति लीटर हो गई.

वहीं डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 79.95 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इस वृद्धि को लेकर कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है, जबकि आम लोग भी सरकार के प्रति नाराजगी दिखा रहे हैं.

इसी बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर एक स्थानीय शख्स ने कहा कि प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से हर इंसान परेशान हैं, हम कमाएंगे क्या और खाएंगे क्या. उन्होंने कहा कि एक तो कारोबार भी नहीं है, ऊपर से रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ेंः-त्रिलोकपुरी: पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

Last Updated : Feb 17, 2021, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details