दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम, 81.68 रुपये लीटर पर पहुंची कीमत - दिल्ली न्यूज

दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 13 पैसे बढ़े हैं. पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ने से लोगों की जेब पर बोझ अब फिर से बढ़ गया है. डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं.

petrol and diesel price increased 8 times with 81.68 rupees per liter in delhi
पेट्रोल की कीमत 81.68 रुपये लीटर तक पहुंची

By

Published : Aug 24, 2020, 1:43 PM IST

नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 9 दिनों में यहां पेट्रोल 1 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है और राजधानी दिल्ली में आज यह 81.68 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है. लगातार बढ़ती कीमतें लोगों की जेबों पर गहरा असर डाल रही है. उधर डीजल के दाम स्थिर हैं जिससे थोड़ी राहत है.

पेट्रोल की कीमत 81.68 रुपये लीटर तक पहुंची

पेट्रोल-डीजल के रेट

सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.68 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. डीजल की कीमतें यहां पर 73.6 ₹2 प्रति लीटर है. लोगों की मानें तो पेट्रोल पर अधिकतर लोगों की निर्भरता सीधे तौर पर रहती है. ऐसी में इसका सीधा नुकसान आम लोगों को हो रहा है.

चरमरा रहा बजट

दिल्ली के झंडेवालान इलाके में पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवा रहे लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि बढ़ती कीमतों से उनका बजट चरमरा रहा है. आजकल यह कोशिश की जा रही है कि गाड़ी का इस्तेमाल कम से कम हो. हालांकि, यह मुमकिन नहीं हो पाता. लोगों का कहना है कि 1-2 रुपये के अंतर से ही महीने में बड़ा अंतर आ जाता है.

आर्थिक तंगी का शिकार लोग

लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी का शिकार हुए लोगों के लिए पेट्रोल की कीमतें जैसे अभिशाप बन रही हैं. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था दुरुस्त न होने के चलते लोग अपने निजी वाहनों से सफर करने को मजबूर हैं. वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतें उन्हें रुला रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में थोड़ी गिरावट आए और लोगों को राहत मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details