दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अविवाहित की 23 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण को हटाने की नहीं मिली इजाजत, कोर्ट ने कहा- सहमति से संबंध में नहीं लागू होंगे एमटीपी रूल्स - relation to consent

दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार अविवाहित युवती की 23 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण को हटाने की इजाजत देने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि सहमति से बनाए संबंध मामले में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स (एमटीपी रूल्स) नहीं लागू होंगे.

Delhi High court
दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : Jul 16, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 7:44 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार को अविवाहित युवती के गर्भ में पल रहे 23 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण को हटाने (गिराने) की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सहमति से बनाए गए संबंध में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स (एमटीपी रूल्स) लागू नहीं होते. इसलिए इस मामले में एमटीपी एक्ट की धारा 3(2)(बी) लागू नहीं होगी. इससे पहले बीते दिन अदालत ने इस मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा -बच्चे को मारना क्यों चाहती हो, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इससे पहले शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि आप बच्चे को मारना क्यों चाहती हैं, इसे गोद दे दीजिए. कोर्ट ने यह भी कहा था कि याचिकाकर्ता ने भ्रूण को गर्भ में खासा समय तक पाला है, इसलिए उसे बच्चे को जन्म देना चाहिए. हालांकि हम याचिकाकर्ता पर बच्चे को पालने का दबाव नहीं बना रहे हैं. इस दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि, हम ये सुनिश्चित करेंगे कि वो एक अच्छे अस्पताल जाए, वो किस अस्पताल में जाएगी ये किसी को पता नहीं चलेगा. वहां जाकर याचिकाकर्ता बच्चे को जन्म दे दे और वापस चली आए.

ये है पूरा मामलाःएमटीपी कानून में हुए संशोधन के मुताबिक 24 माह तक के भ्रूण को भी कुछ विशेष परिस्थितियों में हटाने की इजाजत दी जा सकती है. इधर, एक अविवाहित युवती ने याचिका के माध्यम से कोर्ट को बताया था कि उसकी उम्र 25 वर्ष है और सहमति से बने यौन संबंध की वजह से उसे गर्भ रह गया था. लेकिन अब वह इसे जन्म नहीं देना चाहती है. इससे उसने दिल्ली हाई कोर्ट से एमटीपी कानून की धारा 3(2)(बी) के तहत भ्रूण को हटाने की मांग को लेकर इजाजत देने के लिए याचिका दाखिल की थी.

याचिका में युवती ने कहा था कि वह शारीरिक, मानसिक और वित्तीय रुप से इतनी मजबूत नहीं है कि अकेली अविवाहित गार्जियन के रूप में बच्चे को पाल सके. इससे वो मानसिक रूप से टूट जाएगी और उसे सामाजिक तिरस्कार झेलना पड़ेगा.

क्या होता है एमटीपी रूल्स: एक अविवाहित महिला जो एक सहमति से यौन संबंध से बच्चे को जन्म दे रही है, उसे मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी रूल्स (एमटीपी रूल्स) के अनुसार 20 सप्ताह से अधिक उम्र के गर्भावस्था को समाप्त करने की अनुमति नहीं है।

Last Updated : Jul 16, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details