नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दायर कर ईडी प्रमुख एसके मिश्रा (ED Chief SK Mishra) की अचल संपत्तियों का ब्यौरा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) की वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
याचिका में कहा गया है कि CVC ने 23 नवंबर को एक आदेश जारी कर सभी लोक सेवकों को एक हफ्ते के अंदर 2019 तक की चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा देने को कहा था, लेकिन ईडी प्रमुख एसके मिश्रा की पिछले तीन साल का वार्षिक रिटर्न के अलावा 2013 और 2014 का ब्यौरा भी वेबसाईट पर अपलोड नहीं किया गया है. ईडी के प्रमुख का दायित्व देश की प्रमुख वित्तीय जांच एजेंसी (financial investigation agency) को संभालना होता है. ऐसे में उन्हें अपनी संपत्तियों का ब्यौरा वेबसाईट पर अपलोड करना चाहिए.