दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्र की योजनाओं का प्रचार सरकारी अधिकारियों से कराने के खिलाफ याचिका दायर, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

Officials Promoting Central Schemes: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछा कि किसी कल्याणकारी योजना का प्रचार क्यों नहीं होना चाहिए. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी.

delhi news
हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्ताधारी पार्टी पर अपनी पिछले नौ साल की उपलब्धियों के प्रचार के लिए सेना और सरकारी अधिकारियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी 2024 को करने का आदेश दिया.

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछा कि किसी कल्याणकारी योजना का प्रचार क्यों नहीं होना चाहिए. योजनाओं के प्रचार में मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री की तस्वीरें होती हैं. हर मुख्यमंत्री ऐसा करता है. तब याचिकाकर्ताओं ने कहा कि केवल पिछले नौ सालों की योजनाओं के प्रचार के लिए ही सेना और सरकारी अधिकारियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. तब कोर्ट ने कहा कि हर व्यक्ति तात्कालिक योजनाओं के बारे में जानना चाहता है. अगर कोई पचास साल पहले की योजना जानना चाहता है तो इसके लिए प्राइम मिनिस्टर्स म्युजियम है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली जल बोर्ड के ठेकेदारों के बकाये का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, वित्त सचिव से जवाब तलब

याचिका जगदीप एस छोकर और ईएएस शर्मा ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले नौ साल की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए सैन्यबलों का गलत इस्तेमाल कर रही है. याचिका में कहा गया है कि यह नियमों के खिलाफ है और किसी राजनीतिक पार्टी के हितों को बढ़ावा देने जैसा है. याचिकाकर्ता ने इसे पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा कहा है. इस मामले को लेकर याचिकाकर्ता ने पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सत्तारूढ़ दल पर चुनावी लाभ के लिए लोक सेवकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करने की इजाजत दे दी थी. इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

ये भी पढ़ें :निचली अदालतों में जगह और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, दिल्ली सरकार सहयोग नहीं कर रहीः हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details