नई दिल्ली:दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आज यानी 9 मार्च को अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है. कोरोना के बाद आ रहे इस बजट में यूं तो लोगों को नए ऐलानों की उम्मीद नहीं है लेकिन उनका कहना है कि सरकार को अपनी पुरानी योजनाएं और लोगों को मिल रहे फायदे जारी रखने चाहिए. कनॉट प्लेस की मशहूर हनुमान मंदिर पर चाय कचौड़ी खाने आए ऐसे ही कुछ लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. पूरी बातचीत देखने के लिए आप वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं.
बजट को लेकर बोले लोग- नए की उम्मीद कम, पुराने फायदों को जारी रखे सरकार - मनीष सिसोदिया दिल्ली बजट 2021
केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली विधानसभा में आज मनीष सिसोदिया पेपरलेस बजट पेश करने वाले हैं.ऐसे में दिल्ली के लोगों को इस बजट से बहुत ज्यादा उम्मीद नजर नहीं आ रही है. लोगों ने कहा कि कोरोना के चलते सरकार को नुकसान हुआ है, ऐसे में पुरानी योजनाएं ही जारी रखने की उम्मीद.
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया आज सुबह 11 बजे से बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगे. केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट है और यह बीते वर्षों के बजट से कई मायनों में अलग होगा. मनीष सिसोदिया इसबार बजट भाषण कागज देखकर नहीं पढ़ेंगे. दिल्ली में पहली बार ई-बजट पेश होने जा रहा है. मनीष सिसोदिया टैबलेट देखकर बजट पढ़ते दिखाई देंगे.
'बजट में बढ़ोतरी की उम्मीद'
वित्त मंत्री के बजट भाषण पढ़ने के दौरान मंत्रियों और विधायकों सहित सदन के सभी सदस्यों के साथ में भी टैब होगा. दिल्ली सरकार हर साल अपने बजट के आकार में वृद्धि करती रही है. 2015-16 में 41,500 करोड़ रहा बजट, 2020-21 में बढ़कर 65 हजार करोड़ हो गया था. बीते साल इसमें 5 हजार करोड़ की वृद्धि हुई थी. इस साल भी इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद है.
पढ़ें-आज पेश होगा दिल्ली का पहला पेपरलेस ई-बजट, जानिए और क्या होगा खास