नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में यमुना नदी अपने उफान पर है. यमुना में लगातार जल स्तर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यमुना नदी किनारे प्रसिद्ध नीली छतरी मंदिर में शिवलिंग पर पुजारी और भक्त जलाभिषेक करते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों में भारी आस्था देखी जा रही है. श्रद्धालु लगातार इस मंदिर में पहुंच रहे हैं और भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं.
बता दें, यमुना में आई बाढ़ के बाद पूरा मंदिर जलमग्न हो चुका है. उसके बावजूद श्रद्धालुओं में आस्था बरकरार है और भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जा रहा है. इतना ही नहीं श्रद्धालु हाथों में पूजा से सजी थाली लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं.
यह मंदिर दिल्ली के यमुना किनारे स्थित प्राचीन नीली छतरी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. भगवान शिव का यह मंदिर द्वापर युग से स्थापित है. मान्यता है कि यहां पांडवों ने यहां पर शिवलिंग की स्थापना की थी. वहीं पूजा अर्चना के बाद ही उन्होंने अपनी राजधानी इंद्रप्रस्थ के लिए प्रस्थान किया था. प्राचीन शिव नीली छतरी मंदिर के बारे में श्रद्धालुओं की मान्यता है कि भगवान शिव के दर्शन करने यहां पर जो भी भक्त आते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है.