नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के व्हाट्सएप चैनल का क्यूआर कोड लॉन्च किया गया है. बुधवार को दिल्ली स्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से राहुल गांधी के व्हाट्सएप चैनल का क्यूआर कोड लॉन्च किया गया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अन्य नेताओं के साथ इस क्यूआर कोड को लांच किया. सबसे पहले लवली ने खुद क्यूआर कोड को स्कैन कर व्हाट्सएप पर राहुल गांधी से जुड़े.
ये भी पढ़ें :Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर केंद्र और AAP पर कांग्रेस हमलावर, कहा- SC की अध्यक्षता में बनी कमेटी करे निगरानी
इस दौरान लवली ने कहा कि राहुल गांधी का व्हाट्सएप चैनल पहले से चल रहा है. अब इस चैनल से जुड़ने के लिए क्यूआर कोड भी लॉन्च किया गया है. कोई भी व्यक्ति इस क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से राहुल गांधी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकता है. इससे उस व्यक्ति को राहुल गांधी से जुड़े हर एक अपडेट मिलने शुरू हो जाएंगे. इतना ही नहीं लोग राहुल गांधी को व्हाट्सएप पर अपने सुझाव और संदेश भी भेज सकेंगे. इस का उद्देश्य कांग्रेस और राहुल गांधी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है.