नई दिल्ली: राजधानी में आज यानी मंगलवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. ऐसे में दिल्ली गेट और आईटीओ के आसपास लोगों को जाम की समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है.
हालांकि पहले मैच में ट्रैफिक का उतना असर देखने को नहीं मिला था, क्योंकि उस दिन महावीर जयंती थी. जिससे सभी सरकारी दफ्तर और प्राइवेट दफ्तरों की छुट्टी थी, लेकिन आज वर्किंग डे है, जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है.
शाम 4 बजे से दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला होगा जारी:अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल का दूसरा मुकाबला देखने के लिए दर्शकों के पहुंचने का सिलसिला शाम 4:00 बजे के बाद से ही शुरू हो जाएगा. साथ ही शाम के बाद लोग अपने दफ्तरों से भी निकलना शुरू हो जाएंगे. जब लोग अपने दफ्तरों से घर पहुंचने के लिए जाएंगे, तो दिल्ली मेट्रो और सड़कों पर काफी ट्रैफिक देखा जा सकता है. हालांकि स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. साथ ही मेट्रो की टाइमिंग को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि घर पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.