नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में बने पार्क में पिछले काफी समय से लोग ट्रैक ना बनने की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब पार्क में पैदल ट्रैक बैठने के लिए बेंच और बच्चों के लिए झूले लगाने का काम कराया है. साउथ एमसीडी हॉर्टिकल्चर की चेयरमैन माया बिष्ट ने, जिसके बाद उनका धन्यवाद किया वहां के महिलाओं ने.
यह तस्वीर है मैदान गढ़ी इलाके के एमसीडी पार्क कि जहां पर पैदल ट्रैक पार्क में लगे बेंच और बच्चों के लिए लगे झूले का उद्घाटन करने पहुंची हैं. साउथ एमसीडी हॉर्टिकल्चर की चेयरमैन माया बिष्ट. काफी सालों से ये पार्क बदहाल स्थिति में था. जिसके कारण बुजुर्ग हो या बच्चे या फिर महिलाएं सभी को काफी दिक्कत हो रही थी. जिसके लिए स्थानीय RWA के प्रधान महाबीर सिंह माया बिष्ट के पास कई बार गए. आखिर में काफी भाग दौर के बाद इस पार्क का निर्माण कार्य शुरू हुआ और आज ये बनकर तैयार हो गया है. जिससे यहां के लोग काफी खुश हैं और उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के लोग और आरडब्ल्यूए ने माया बिष्ट का माला पहना कर मुंह मीठा कराकर उनका धन्यवाद किया. साथ हीं स्थानीय महिलाओं ने अपनी पारम्परिक गाना गाकर अपने अतिथि का स्वागत किया.