दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सालों से बदहाल पड़े पार्क का हुआ नव निर्माण, माया बिष्ट ने लोगों ने पारम्परिक तरीके से किया स्वागत - माया बिष्ट का लोगों ने किया स्वागत

राजधानी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में बने पार्क में पिछले काफी समय से लोग ट्रैक ना बनने की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब पार्क में पैदल ट्रैक बैठने के लिए बेंच और बच्चों के लिए झूले लगाने का काम कराया है. साउथ एमसीडी हॉर्टिकल्चर की चेयरमैन माया बिष्ट ने. जिसके बाद उनका धन्यवाद किया वहां के महिलाओं ने.

Park Develope
Park Develope

By

Published : May 23, 2022, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में बने पार्क में पिछले काफी समय से लोग ट्रैक ना बनने की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब पार्क में पैदल ट्रैक बैठने के लिए बेंच और बच्चों के लिए झूले लगाने का काम कराया है. साउथ एमसीडी हॉर्टिकल्चर की चेयरमैन माया बिष्ट ने, जिसके बाद उनका धन्यवाद किया वहां के महिलाओं ने.

यह तस्वीर है मैदान गढ़ी इलाके के एमसीडी पार्क कि जहां पर पैदल ट्रैक पार्क में लगे बेंच और बच्चों के लिए लगे झूले का उद्घाटन करने पहुंची हैं. साउथ एमसीडी हॉर्टिकल्चर की चेयरमैन माया बिष्ट. काफी सालों से ये पार्क बदहाल स्थिति में था. जिसके कारण बुजुर्ग हो या बच्चे या फिर महिलाएं सभी को काफी दिक्कत हो रही थी. जिसके लिए स्थानीय RWA के प्रधान महाबीर सिंह माया बिष्ट के पास कई बार गए. आखिर में काफी भाग दौर के बाद इस पार्क का निर्माण कार्य शुरू हुआ और आज ये बनकर तैयार हो गया है. जिससे यहां के लोग काफी खुश हैं और उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के लोग और आरडब्ल्यूए ने माया बिष्ट का माला पहना कर मुंह मीठा कराकर उनका धन्यवाद किया. साथ हीं स्थानीय महिलाओं ने अपनी पारम्परिक गाना गाकर अपने अतिथि का स्वागत किया.

सालों से बदहाल पड़े पार्क का हुआ नव निर्माण

सालों से ये पार्क बदहाल स्थिति में थी जबकि मैदानगढ़ी गांव का यही एकलौता पार्क है. उसके बावजूद अभी तक किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली. बाद में स्थानीय RWA ने इसके लिए प्रयास शुरू किया और काफी भागदौर की आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई और अब ये पार्क बनकर तैयार है.

गांव का एकलौता पार्क और वो भी बदहाल स्थिति में. जिसके कारण यहां के लोगों को सुबह शाम टहलने मे काफी दिक्कत होती थी. पैदल ट्रैक नहीं होने के कारण बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती थी और बरसात के दिनों में पैर भी फिसल जाता था जिससे चोटे भी आ जाया करती थी. साथ हीं बच्चों के लिए झूले भी नहीं थे. लेकिन अब इस समस्या का निदान एक साथ एक बार में ही हो गया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details