दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन पर मैच देख रहे लोग, बोले- भारत ही जीतेगा वर्ल्ड कप हमें बेहतर गेंदबाजी से उम्मीद - People watching match on big screens everywhere

icc world cup 2023 दिल्ली समेत पूरे देश में भारत के विश्व कप जीतने को लेकर उत्साह है. लोग एक जगह एकत्रित होकर मैच देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि भारत इस बार कप जीतेगा. भारत के लोग नीली जर्सी में भारत का सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 7:49 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल का मुकाबला

नई दिल्ली:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल का मुकाबला लोग उत्साह के साथ देख रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भले ही पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के कई विकेट जल्द गिर गए और 240 रन का लक्ष्य टीम ऑस्ट्रेलिया को दे सके, लेकिन दर्शकों का हौसला अडिग है कि भारत ही वर्ड कप जीतेगा. पूरे दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह सोसायटियों, बाजारों और मल्टीप्लेक्स में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला दिखाया जा रहा है.

नीली जर्सी में दिखे दर्शक:बड़ी संख्या में दिल्ली एनसीआर से लोग अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए गए हैं. रेलवे की तरफ से दो स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई, जिससे दर्शक आसानी से अहमदाबाद पहुंच सकें. जो लोग अहमदाबाद मैच देखने के लिए नहीं जा सके उनमें भी काफी उत्साह दिख रहा है. पूरे देश के लोग अपने घर में बैठकर या कहीं इकट्ठा होकर मैच देख रहे हैं. जगह-जगह पर सोसाइटियों व मल्टीप्लेक्स के अंदर बड़ी स्क्रीन पर दर्शक मैच देख रहे हैं. मैच देखने के दौरान दर्शक भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. बच्चे बुजुर्ग व युवाओं ने गाल पर इंडिया का तिरंगा भी बनवाया हुआ है.

बड़े स्क्रीन पर लोग देख रहे मैच: फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अलग-अलग होटल मॉल और बाजारों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. दिल्ली का दिल कहीं जाने वाली कनॉट प्लेस में भी तमाम होटल और रेस्टोरेंट और बार में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. इस दौरान दर्शक भी हॉस्टल और रेस्टोरेंट में जाकर खाना खा रहे हैं और मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. पूरी तरह से दिल्ली के कनॉट प्लेस इस बार इंडिया के रंग में नजर आ रहा है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि हम आज बहुत उत्साहित है और आज इंडिया ऑस्ट्रेलिया से साल 2003 के विश्व कप में हार का बदला लेगा.

ये भी पढें:विश्वकप में भारत की जीत के लिए मस्जिदों में दुआओं के लिए उठे हाथ, लोग बोले- जीत तो भारत की ही होगी

जीत पर जश्न बनाने की है पूरी तैयारी:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली स्थित महागुन मॉल के पीवीआर सिनेमा में क्रिकेट मैच दिखाया जा रहा है. सिनेमा के अंदर ढोल नगाड़े की भी व्यवस्था है. जब भी छक्के चौके लगे तब तब ढोल नगाड़े की धुन पर दर्शक डांस करते हुए दिखाई दिए. वहीं दूसरी ओर विभिन्न सोसाइटियों में जहां पर समूह में लोग क्रिकेट मैच देख रहे हैं वहां पर भारत की जीत के बाद आतिशबाजी और जश्न मनाने के इंतजाम किए गए हैं. सामूहिक भोज के साथ ढोल नगाड़े की धुन पर लोग डांस भी करेंगे.

ये भी पढें:भोजपुरी गायक मोहन राठौर ने कहा- छठी मैया के आशीर्वाद से वर्ल्ड कप जीतेगा भारत

Last Updated : Nov 19, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details