नई दिल्ली:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल का मुकाबला लोग उत्साह के साथ देख रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भले ही पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के कई विकेट जल्द गिर गए और 240 रन का लक्ष्य टीम ऑस्ट्रेलिया को दे सके, लेकिन दर्शकों का हौसला अडिग है कि भारत ही वर्ड कप जीतेगा. पूरे दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह सोसायटियों, बाजारों और मल्टीप्लेक्स में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला दिखाया जा रहा है.
नीली जर्सी में दिखे दर्शक:बड़ी संख्या में दिल्ली एनसीआर से लोग अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए गए हैं. रेलवे की तरफ से दो स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई, जिससे दर्शक आसानी से अहमदाबाद पहुंच सकें. जो लोग अहमदाबाद मैच देखने के लिए नहीं जा सके उनमें भी काफी उत्साह दिख रहा है. पूरे देश के लोग अपने घर में बैठकर या कहीं इकट्ठा होकर मैच देख रहे हैं. जगह-जगह पर सोसाइटियों व मल्टीप्लेक्स के अंदर बड़ी स्क्रीन पर दर्शक मैच देख रहे हैं. मैच देखने के दौरान दर्शक भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. बच्चे बुजुर्ग व युवाओं ने गाल पर इंडिया का तिरंगा भी बनवाया हुआ है.
बड़े स्क्रीन पर लोग देख रहे मैच: फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अलग-अलग होटल मॉल और बाजारों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. दिल्ली का दिल कहीं जाने वाली कनॉट प्लेस में भी तमाम होटल और रेस्टोरेंट और बार में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. इस दौरान दर्शक भी हॉस्टल और रेस्टोरेंट में जाकर खाना खा रहे हैं और मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. पूरी तरह से दिल्ली के कनॉट प्लेस इस बार इंडिया के रंग में नजर आ रहा है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि हम आज बहुत उत्साहित है और आज इंडिया ऑस्ट्रेलिया से साल 2003 के विश्व कप में हार का बदला लेगा.