दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गठबंधन हुआ तो डूबेगी AAP-CONG की नैया! बोले दिल्लीवासी

दिल्ली में आप-कांग्रेस की गठबंधन की अटकलों पर अब जनता की राय सामने आ गई है. लोगों का कहना है कि इन दोनों पार्टियों ने अगर गठबंधन किया तो चुनाव में इनकी नैया डुब जाएगी.

गठबंधन पर बोली जनता

By

Published : Mar 16, 2019, 3:02 PM IST

नई दिल्ली:आगामी लोकसभा के चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में लगी हुई है. साथ ही लोकसभा चुनाव में वह बेहतर परिणाम ले पाए इसके लिए वे गठजोड़ की राजनीति पर भी आमदा हैं.

दिल्ली की बात की जाए तो आम आदमी पार्टी इन दिनों कांग्रेस का हाथ मिलाकर मोदी सरकार को मात देने की तैयारियां कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का अगर गठबंधन हो जाता है तो इस पर आम जनता की क्या राय है. इस पर ईटीवी भारत ने दक्षिण दिल्ली के लोगों से विशेष बातचीत की.

कांग्रेस-आप गठबंधन पर लोगों की राय

'गठबंधन हुआ तो डूब जाएगी नैया'
लोगों ने बताया कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ती है तो दोनों को खासा नुकसान होगा क्योंकि कांग्रेस से पहले ही लोग बेहद परेशान है. लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के पिछले चार साल के कार्यकाल को देखें तो काम तो हुए हैं लेकिन इतने भी अच्छे नहीं हुए हैं कि लोग उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें.
लोगों को लगता है कि अगर दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया तो इन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा.

कांग्रेस को अकेले लड़ना चाहिए चुनाव
लोगों का कहना है कि, कांग्रेस को इस बार अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. उनकी राय है कि उन्हें एक ऐसी पार्टी के साथ नहीं जाना चाहिए जिन्होंने उसे कोस कर अपनी राजनीति शुरू की थी. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस आप से गठबंधन करती है तो जनता में गलत संदेश जाएगा.
वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि दोनों का साथ आना ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि उनपर दवाब होगा विकास करने का और दोनों को एक-दूसरे की बात सुननी पड़ेगी.

केजरीवाल ने सिर्फ बीजेपी को कोसा
कुछ लोग इस दौरान आम आदमी पार्टी को कोसा भी. उनका कहना था कि इस सरकार ने शिक्षा और अस्पताल में जरूर कुछ काम किया है लेकिन और क्षेत्रों में फिसड्डी रही है. लोगों का कहना है कि केजरीवाल का ज्यादातर समय बीजेपी को कोसने में बीतता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details