दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली में उमस और गर्मी से लोग परेशान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम - उमस भरी गर्मी

राजधानी दिल्ली के लोगों को फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. बीते मंगलवार को उमस भरी गर्मी के कारण दिल्लीवासियों का हाल बेहाल रहा. अधिकतम तापमान 37 डिग्री के करीब पहुंच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 10:10 AM IST

नई दिल्ली: बारिश का दौर थमते ही राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. मंगलवार को भी पसीने से दिल्लीवासियों का हाल बेहाल रहा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के समीप पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो उमस भरी गर्मी में अभी कमी आने के आसार नहीं हैं. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 36.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.6 डिग्री दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 85 से 56 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार इस बार जुलाई में 384.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. इससे पहले साल 2021 में 507.1 एमएम और 2003 में 632.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी. जानकारी के मुताबिक पिछले साल भी जुलाई महीने में 19 दिनों तक बारिश हुई थी. आईएमडी के मुताबिक जुलाई का अधिकतम औसत तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले 2016 में तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं बुधवार के बाद से बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 3 अगस्त को कुछ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश की तीव्रता फिर से बढ़ेगी और 4 से 6 अगस्त के बीच राष्ट्रीय राजधानी में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. सोमवार व मंगलवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. जहां जुलाई के महीने में लोगों को गर्मी से राहत मिली थी और मौसम खुशनुमा हुआ था, तो वहीं अगस्त की शुरुआत होते ही दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें :Delhi Weather: हल्की बारिश के बाद लोगों को झेलनी पड़ सकती है उमस भरी गर्मी, जानें ताजा अपडेट

Last Updated : Aug 2, 2023, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details