दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में लोग ले रहे जीएसटी के बारे में जानकारी - pragati maidan delhi

दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों ट्रेड फेयर चल रहा है. हर दिन 50 हजार से ज्यादा लोग ट्रेड फेयर में पहुंच रहे हैं और मनपसंद चीजों की खरीददारी करने के साथ ही जीएसटी के बारे में जानकारी जानकारी भी ले रहे हैं.

ट्रेड फेयर में पहुंचकर, लोग ले रहे जीएसटी के बारे में जानकारी
ट्रेड फेयर में पहुंचकर, लोग ले रहे जीएसटी के बारे में जानकारी

By

Published : Nov 24, 2022, 1:02 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान (pragati maidan delhi) में इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) की ओर से भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) का आयोजन किया गया है. यह मेला 14 नवम्बर से शुरू है और 27 नवम्बर तक चलेगा. मेले में 14 से 18 नवंबर तक बिजनेस क्लास के तहत लोग आए, वहीं 19 से 27 नवंबर तक आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर खुला हुआ (ongoing trade fair) है. इस बार वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल थीम पर मेला का आयोजन किया गया है. हजारों लोग ट्रेड फेयर पहुंच रहे हैं. इस दौरान लोग नुक्कड़ नाटक व क्वीज के माध्यम से जीएसटी से जुड़े फंडों को समझ रहे हैं. बच्चों के लिए क्वीज व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

मेला देखने रोजाना पहुंच रहे 50 हजार से अधिक लोग : ट्रेड फेयर देखने के लिए रोजाना 50 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. अगर आंकड़ों की बात करें तो बीते तीन दिनों में डेढ़ लाख से अधिक लोग ट्रेड फेयर पहुंचे. मालूम हो कि बीते वीकेंड पर करीब डेढ़ लाख लोग दो दिनों में ही पहुंच गए थे. मेला 27 नवंबर तक चलेगा.

ये भी पढ़ें :-Love Rashifal : प्रेम प्रसंग व विवाह की बात शुरू करने के लिए अच्छा अवसर है आज, ध्यान रखें ये बातें

झारखंड दिवस पर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन :ट्रेड फेयर में पार्टनर स्टेट झारखंड गुरुवार को को अपना राज्य दिवस मनाने जा रहा है. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पहुंचेगे. झारखंड पवेलियन में कृषि, पशुपालन विभाग का जैविक कृषि का स्टॉल, वन विभाग का स्टॉल, ऊर्जा विभाग का ज्रेडा स्टॉल, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के स्टॉल में प्रदर्शित विभिन्न शिल्पकारों हस्तनिर्मित लकड़ी, बांस से निर्मित नेम प्लेट, ट्रे, की रिंग, पेन स्टैंड, टी कोस्टर, सर्विंग प्लेट, शोपीस, मूर्ति आदि दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. यहां झारखण्ड के स्थानीय बुनकरों, ट्राइबल शिल्पकारों की ओर से प्रदर्शित पारम्परिक आदिवासी जैकेट, टॉवल, गमछा, टोपी आदि को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद में सामूहिक विवाह समारोह:आज शादी के बंधन में बंधेगीं श्रमिकों की 3 हजार बेटियां, CM योगी देंगे आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details