नई दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान (pragati maidan delhi) में इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) की ओर से भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) का आयोजन किया गया है. यह मेला 14 नवम्बर से शुरू है और 27 नवम्बर तक चलेगा. मेले में 14 से 18 नवंबर तक बिजनेस क्लास के तहत लोग आए, वहीं 19 से 27 नवंबर तक आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर खुला हुआ (ongoing trade fair) है. इस बार वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल थीम पर मेला का आयोजन किया गया है. हजारों लोग ट्रेड फेयर पहुंच रहे हैं. इस दौरान लोग नुक्कड़ नाटक व क्वीज के माध्यम से जीएसटी से जुड़े फंडों को समझ रहे हैं. बच्चों के लिए क्वीज व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
मेला देखने रोजाना पहुंच रहे 50 हजार से अधिक लोग : ट्रेड फेयर देखने के लिए रोजाना 50 हजार से अधिक लोग पहुंच रहे हैं. अगर आंकड़ों की बात करें तो बीते तीन दिनों में डेढ़ लाख से अधिक लोग ट्रेड फेयर पहुंचे. मालूम हो कि बीते वीकेंड पर करीब डेढ़ लाख लोग दो दिनों में ही पहुंच गए थे. मेला 27 नवंबर तक चलेगा.