नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को असमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. 23 अगस्त को भी बादल के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. लेकिन इससे तापमान में कमी नहीं आएगी. हल्की बारिश से उमस बढ़ेगी. 24 से 27 अगस्त तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Water logging: पश्चिम दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें बनी तालाब, प्राधिकरण व प्रशासन की खुली पोल
राजधानी दिल्ली में इन दिनों लोग उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं. बारिश से भी कोई राहत नहीं मिल पा रही है. चार साल बाद अगस्त के महीने में तापमान 38.1 डिग्री को छू गया है. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है. बीते शनिवार को हुई बारिश के बाद से राजधानी में उमस भरी गर्मी जारी है. लोगों को इस गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.