नई दिल्लीः दिल्ली दंगे को बीते 1 साल का समय पूरा हो चुका है. दंगा फैलने की वजह क्या थी यह किसी को नहीं पता. लेकिन कई लोगों का मानना है कि नेताओं के भड़काऊ बयानों के कारण दिल्ली में दंगे फैले, तो वहीं कई लोगों का यह मानना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत दिल्ली में दंगे भड़काए गए थे.
दिल्ली हिंसा मामले में लोगों की राय यह भी पढ़ेंः-2020 दिल्ली पुलिस सहित देशभर के लिए चुनौतीपूर्ण रहा: दिल्ली पुलिस कमिश्नर
'सब का हुआ नुकसान'
दिल्ली में दंगे क्यों भड़के इसकी असली वजह कोई नहीं जानता, लेकिन नुकसान सबका हुआ. कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो वही करोड़ों की संपत्ति भी दंगे की भेंट चढ़ गई. 4 दिनों तक उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों की आग में झुलसता रहा और 50 से भी ज्यादा निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली हिंसा के शिकार हुए IB अफसर को दी गई श्रद्धांजलि
4 दिन तक चले बवाल के बाद धीरे धीरे स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में आई लेकिन तब तक कई निर्दोष दंगों में अपनी जान गवा चुके थे. गोकुलपुरी निवासी मोहम्मद सलमान का मानना है कि नेताओं के भड़काऊ भाषण के बाद दंगे भड़के थे. वहीं खजूरी खास निवासी श्याम तिवारी का कहना है कि दंगा भड़काऊ भाषण की वजह से नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई थी.