दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी के लोग बोले- पेट्रोल-डीजल के दाम बढे़, सैलरी में नहीं हुआ इजाफा - दिल्ली में डीजल पेट्रोल के रेट बढ़े

देश में लगातार डीजल पेट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं. सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹89.03 प्रति लीटर पर पहुंच गई. पेट्रोल पावर की कीमत ₹93.40 प्रति लीटर पर पहुंच गई, वहीं डीजल की कीमत ₹79.39 प्रति लीटर पहुंच गई. इस मुद्दे पर दिल्ली के मां आनंदमई मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर ईटीवी भारत की टीम ने पेट्रोल डीजल खरीदने आए लोगों से बातचीत की.

rising prices of petro in delhi
पेट्रोल की कीमत

By

Published : Feb 16, 2021, 11:19 AM IST

नई दिल्ली:ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने बताया कि लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल की कीमतों की वजह से महंगाई बढ़ रही है. क्योंकि जब डीजल का रेट बढ़ेगा तो उसका असर माल ढुलाई पर पड़ेगा और फिर चीजें महंगी होगी और महंगाई बढ़ेगी.

आम लोगों को राहत देनी चाहिए

इसके अलावा ऑफिस का कार्य करने वाले लोग भी परेशान दिखे. उनका कहना था कि सैलरी में कोई इजाफा नहीं हुआ है. लेकिन पेट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं, जिससे दुपहिया वाहन चालकों सहित अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, उनके जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. डीजल पेट्रोल की खपत पर जो खर्च होता हैं उस पर 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. जबकि सैलरी में कोई इजाफा नहीं हुआ. इस पर सरकार को कुछ करना चाहिए और आम लोगों को राहत देनी चाहिए.


ये भी पढ़ें:-रेलवे यूनियन ने प्रिंटिंग प्रेस बंद करने पर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

बता दें कि बीते दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के कीमत बढ़ रहे हैं. जिसका असर आम लोगों पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details