दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनता कर्फ्यू से अबतक लोगों को खाना खिला रहा 'पीपुल्स ऑन फाउंडेशन' - Jahanzeb Choudhary

लॉकडाउन के समय से ही 'पीपुल्स ऑन फाउंडेशन' दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों मे जाकर गरीब लोगों को खाना बाटने का कार्य कर रही है और यह कार्य 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.

People on Foundation has been feeding people since Janata curfew
'पीपुल्स ऑन फाउंडेशन'

By

Published : Apr 6, 2020, 4:06 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्था 'पीपुल्स ऑन फाउंडेशन' रोजाना दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों मे जाकर गरीब लोगों को खाना बाटने का कार्य कर रही है. कोरोना वायरस की वजह से राजधानी दिल्ली और देशभर में लॉकडाउन के बाद करोड़ों लोगों के सामने रोजगार और रोटी का मसला खड़ा हो गया है.

गरीब लोगों को खाना खिला रहा 'पीपुल्स ऑन फाउंडेशन'

'पीपुल्स ऑन फाउंडेशन' के सदस्य जहांजेब चौधरी राणा प्रताप नगर पहुंचे और लोगों को खाना खिलाया. ETV भारत से बात करते हुए जहांजेब चौधरी ने कहा कि उनकी संस्था जनता कर्फ्यू के दिन से ही लोगों को खाना खिला रही है और यह 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details