नई दिल्ली:शनिवार को घोषित उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणामों से आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित है. "आप" के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को कहा कि जनता ने निकाय चुनाव से उत्तर प्रदेश के अंदर बदलाव का श्रीगणेश किया है. पूरे प्रदेश में "आप" को जनता का उत्साहजनक समर्थन मिला है. पार्टी ने 4 नगर पालिका अध्यक्ष व 7 नगर पंचायत चेयरमैन के पदों पर और 100 से ज्यादा वार्डों में जीत दर्ज की है. आप को कांग्रेस से भी ज्यादा वोट मिले हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जल्द ही यूपी का दौरा करेंगे और पार्टी को समर्थन देने के लिए जनता का धन्यवाद देंगे.
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा है आप का कारवां
केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का कारवां पूरे देश में बढ़ रहा है. हिंदुस्तान के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में जब भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ती थी, तो जनता का बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिलता था. लेकिन इस बार निकाय चुनाव में पूरी यूपी में लोगों ने झाड़ू चलाई है. उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में हमने काम की बात की. दिल्ली के मॉडल की चर्चा की. अरविंद केजरीवाल के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, तीर्थ यात्रा समेत काम के मुद्दों पर चर्चा की. पंजाब के सीएम भगवंत मान की सरकार ने पंजाब में जो काम किया है, उसकी चर्चा की.
कोई सांप्रदायिकता, नफरत, जाति-धर्म की राजनीति नहीं की, सिर्फ काम की राजनीति की. नगर पालिका को हम कैसे बेहतर कर सकते हैं, उसके बारे में हमने बातचीत की. उत्तर प्रदेश में नगर पालिकाओं की क्या ताकत होती है, सभी जानते हैं. वहां पार्षद या सभासदों के जरिए नगर पालिका के चेयरमैन नहीं चुने जाते हैं. नगरपालिका का चेयरमैन सीधे जनता द्वारा चुना जाता है. इसलिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.