नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रंगपुरी में लोग अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर से सर पर पानी की बाल्टी और डब्बे लेकर जान जोखिम मे डालकर पानी ढोने को मजबूर हैं. नलकूप छतरपुर से महिपालपुर के बीच जाने वाली सड़क पर पड़ता हैं, जो की काफ़ी व्यस्त रोड है. लोग जान पर खेलकर इस सड़क को पार कर पानी के लिए नलकूप तक पहुंचते हैं. सड़क पार करते समय कई बार दुर्घटना भी हो चुकी हैं, बावजूद इसके लोग हर रोज़ सड़क पार कर पानी के लिए आते-जाते हैं.
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पानी को मुख्य मुद्दा बनाकर दोबारा सरकार मे आई थी. केजरीवाल सरकार दिल्ली में मुफ्त पानी देने का दावा कर रही है, इसमें कुछ सच्चाई भी दिखती हैं और वो सच्चाई ये तस्वीर बयां कर रही हैं. ये लोग पानी तो फ्री मे ही लेकर आ रहे हैं लेकिन उसके लिए इन लोगों के एक किलोमीटर से ज्यादा दूर का रास्ता तय करते हें. यहां के लोगों का कहना है कि उनके घरों मे पानी कभी-कभी देर रात मे आता है लेकिन वो पीने लायक नहीं होता है.