दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामा मस्जिद प्रांगण में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुना 'मन की बात' का 108वां संस्करण - मन की बात

Mann Ki Baat: दिल्ली के जामा मस्जिद प्रांगण में रविवार को मुस्लिम समुदाय ने 'मन की बात' का 108वां संस्करण सुना. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि 2024 में भी वही पीएम बनेंगे.

Mann Ki Baat
Mann Ki Baat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2023, 7:27 PM IST

दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार पर प्रस्तुत किए जाने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम को आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद प्रांगण में बड़े उत्साह के साथ सुना. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां द्वारा किया गया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद देश में मुस्लिम समुदाय को जो विकास हुआ है, ऐसा किसी सरकार में नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से आजादी दिलाई ही गई, साथ ही पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ काम किया. मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना और उनकी तारीफ भी की. हमारा यही कहना है 2024 में वे फिर से वजीर ए आजम की कुर्सी संभालेंगे.

यह भी पढ़ें-नए साल के स्वागत के लिए तैयार दिल्ली का कनॉट प्लेस, जानें कैसी है तैयारियां

वहीं मौके पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने कहा की मन की बात कार्यक्रम में आज पीएम मोदी ने एक बार फिर राजनीति से परे देश की प्रतिभाओं के विषय में बात की. उन्होंने फिटनेस पर फोकस करते देशवासियों को संबोधित किया. जिस तरह से अपनी ऊर्जावान बात से उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया है, उससे यह तय है कि आने वाला नया साल देशवासियों के लिए खुशी लेकर आएगा. उनके अलावा उर्दू बाजार के प्रेसिडेंट शकील अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आज हम लोगों ने जमा मस्जिद इलाके में सुना. मैंने अभी तक ऐसा लीडर नहीं देखा. इस मौके पर अन्य स्थानीय लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना वायरस के 10 नए केस, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की नहीं है जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details