नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अक्सर पानी की किल्लत लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी रहती है. ऐसे में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में लोग बेसमेंट में लगातार आ रहे पानी से परेशान हो रहे हैं. जहां कुछ लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. वहीं इस इलाके में पानी सड़कों पर बह रहा है. गौरतलब है कि जमीन से निकलने की वजह से यह पानी बिल्कुल साफ नजर आ रहा है.
जमीन से लगातार निकल रहा पानी
दिल्ली के कई इलाकों में पानी की इतनी किल्लत है कि वहां पानी खरीद के पीना पड़ता है. इसके लिए कई बार आपसी मारपीट भी हो जाती है. वहीं इसी दिल्ली का एक इलाका ऐसा है, जहां साफ स्वच्छ पानी सड़कों पर बह रहा है. दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके घरों के बेसमेंट में पानी भर जाने से उन्हें खासी परेशानी हो रही है. इसी समस्या से जूझ रहे जीके-2 के एम ब्लॉक के निवासी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि उनके घर के बेसमेंट में करीब डेढ़ महीने से पानी भरा है. इसको लेकर सभी आला अधिकारियों से वह शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक पानी के स्रोत का पता नहीं चल पाया है. हालांकि उन्होंने बताया कि हाल फिलहाल में आई रिपोर्ट के अनुसार ग्राउंड वॉटर लेवल बढ़ने के चलते जमीन से पानी बाहर निकल रहा है.
वहीं जीके 2 के एम ब्लॉक मार्केट में शोरूम चलाने वाले सुशांत भी बेसमेंट में पानी भर जाने की समस्या से दो-चार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि पानी बाहर निकलवाने के लिए उन्होंने मोटर तक लगा दी है, लेकिन उसका कोई विशेष लाभ नहीं पहुंच रहा है. पानी बाहर निकलता है और उसके बाद फिर से भर जाता है, जिससे वहां काम करना बहुत मुश्किल हो रहा है.