दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्लीवासियों में दिखा उत्साह, लोगों ने कहा- भारत के लिए गर्व की बात - सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन

दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन शुरु हो चुका है और विदेशी मेहमान राजधानी में घूमने भी निकल रहे हैं. इसको लेकर सरोजिनी मार्केट के दुकानदारों ने भी काफी तैयारियां की हुई है. सम्मेलन को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी, आइए जानते उन्होंने क्या कहा.

Sarojini Nagar Market Association
Sarojini Nagar Market Association

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 9:32 PM IST

लोगों ने जी20 पर दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली:राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह और खुशी है. वहीं विदेशी मेहमान भी विभिन्न जगहों पर घूमने के लिए निकल रहे हैं, जिसको देखते हुए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. जी20 शिखर सम्मेलन दिल्लीवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

सरोजिनी मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने मेहमानों को देखते हुए काफी तैयारी कर रखी है, ताकि जब वे वापस अपने देश जाएं तो भारतीयों की मेहमानवाजी को याद रखें. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली को देखकर लोगों की राय बदलती हुई नजर आ रही है और भारत का नाम दुनियाभर में रोशन हो रहा है. उनके अलावा सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा, भारत के जी20 की अध्यक्षता करने से हमें गर्व महसूस हो रहा है. पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में बहुत सारे काम हुए हैं, और अब हमें भरोसा हो रहा है कि आने वाले समय में भारत देश एक महाशक्ति बनकर उभरेगा.

यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: हुमायूं और सफदरजंग का मकबरा देखने पहुंचे विदेशी मेहमान, इतिहास से हुए रूबरू

वहीं मार्केट में खरीददारी करने आए मयंक ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में भारत आए विदेशी डेलिगेट्स को यहां की भारत की संस्कृति को समझने का मौका मिल रहा है. सम्मेलन की सफलता से भारत पूरे विश्व पर एक अलग छाप छोड़ेगा. सम्मेलन को लेकर दिल्ली में विभिन्न प्रकार के इंतजाम किए गए हैं, जिनसे दिल्ली की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मनोहर लोहिया अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घुसा बंदर, डंडा लेकर पीछे भागे डॉक्टर, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details