नई दिल्ली:देश इन दिनों कोरोना महामारी से लगातार जूझ रहा है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद भी आम जनता इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है. लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान भी सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए बैंक और अस्पताल सहित जरूरी सेवाओं को पहले की तरह ही जारी रखा है. इस दौरान ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में वो मंजर कैद किया, जहां पैसे निकालने की होड़ में लोग एक दूसरे पर टूट रहे थे और सुरक्षाकर्मी भी उनके आगे बेबस होकर खड़े थे.
सुरक्षाकर्मी दिखे बेबस
सरकार की ओर से दिए जा रहे तमाम निर्देशों को लोग कितनी गंभीरता से ले रहे हैं, ये ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया. ये नजारा है खानपुर के पंजाब नेशनल बैंक का, जहां पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर किसी को पहले पैसे निकालने की जल्दी थी.