नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली लगातार कांग्राेस संगठन को मजबूत करने की मुहिम में जुटे है और इसके मद्देनजर उन्होंने ये घोषणा कि कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वालों के लिए कांग्रेस के द्वार हमेशा खुले है. इस कड़ी में सोमवार को अरविंदर सिंह लवली की मौजूदगी में बीएसपी की 2002 में देवली के वार्ड नम्बर 61 से चुनाव लड़ी प्रियंका पासवान अपने 250 से भी अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई.
पार्टी में शामिल होने वालों का लवली ने कांग्रेस में उनका स्वागत किया. कांग्रेस में शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी के समर्थक भी शामिल थे. इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश कुमार, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर, चतर सिंह भी मौजूद थे. लवली द्वारा दिल्ली के पार्टी छोड़ कर गए नेताओं से पुनः कांग्रेस परिवार में शामिल होने के अपील के बाद प्रतिदिन दूसरी पार्टियों के नेता भी बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हो रहे है. उन्होंने कहा कि लोग कांग्रारेस की विचारधारा और हुल गांधी जी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर कांग्रेस की ओर देख रहे है .
लवली ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली में रुके हुए विकास को देखते हुए दिल्लीवासियों का भाजपा और आम आदमी पार्टी के प्रति मोह भंग हो चुका है.अब दिल्लीवाले कांग्रेस की ओर देख रहे है।.उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों को पार्टी में जगह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग इनदिनों नेताओं की एकतरफा सोच और कूटनीति से हताश है.पिछले 10 सालों में पहला मौका है जब देश और दिल्ली में बेरोजगारी, महंगाई के रिकॉड बने है. दोनो पार्टियां अपनी नाकामियों का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रहे है.