नई दिल्ली: मौजूदा दौर में झुग्गियों पर कई जगह कार्रवाई हो रही है और उसको लेकर सियासत भी जबरदस्त हो रहा है. झुग्गियों को हटाने का नया मामला देश की राजधानी दिल्ली का है, जहां धौला कुआं फ्लाईओवर के बीचों-बीच सैकड़ों झुग्गियां बनी हुई हैं, जिसे पीडब्ल्यूडी ने हटाने के लिए 15 दिनों का नोटिस दिया है. उसके बाद से यहां रहने वाले लोग डरे हुए हैं.
इस व्यक्ति के हाथों में जो कागज है, यह एक सरकारी नोटिस है, जिसमें कहा गया है कि इस इलाके की सभी झुग्गियों को 15 दिनों के अंदर तोड़कर यहां के लोग इस जगह को खाली कर दें. पूरे भारत में अवैध तरीके से बनी झुग्गियों पर जगह-जगह कार्रवाई हो रही है. ऐसी कार्रवाइयों को लेकर विवाद और राजनीति देखने को मिल रही है. हाल ही में कालकाजी से विधायक आतिशी ने भी अपने क्षेत्र में झुग्गियों को हटाने के विरोध में प्रदर्शन किया था. लेकिन आज इस शख्स के हाथ में जो नोटिस है यह दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करनेवाले के खिलाफ लुकआउट नोटिस, क्रू मेंबर्स तलब
दिल्ली के धौला कुआं फ्लाईओवर के बीचों-बीच बनी इस झुग्गी में कई दशकों से लोग यहां रहते हैं. इन लोगों के पास वोटर आईकार्ड, पैन कार्ड, बिजली का कनेक्शन भी है. और सिर्फ इसी कैंप के लिए एक अलग से बीएसईएस द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया गया है. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद अब इनको अपने घर की चिंता सताने लगी है. पीडब्ल्यूडी द्वारा 26 दिसंबर 2022 को यह नोटिस जारी किया गया है कि 15 दिन के अंदर यहां रहने वाले झुग्गीवासी अपनी झुग्गियों को तोड़कर यहां से चले जाएं वरना पुलिस की मदद से इनकी झुग्गियों को तोड़कर इन्हें आश्रय गृह में 3 महीने के लिए भेज दिया जाएगा.