नई दिल्ली:राजधानी में बुधवार को बादल छाने और बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. यहां के बुराड़ी, सिविल लाइन, केशव नगर, वजीराबाद और तिमारपुर आदि जगहों पर कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाएं भी चली. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी विभोक्ष के चलते बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है, लेकिन गुरुवार को आसमान में बाद छाए रह सकते हैं, जिससे बूंदाबांदी की संभावना है.
वहीं बात अगर करें लू की, तो पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर इस सप्ताह लू चलने की आशंका नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 18 मई तक हल्की बारिश के साथ आंधी चलने की भी संभावना है. वहीं वीकेंड तक दिल्ली में तापमान करीब 43-44 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिसके बाद अगले सप्ताह तापमान में गिरावट के आसार हैं. देश के अन्य राज्यों की बात करें, तो पूर्वोत्तर भारत में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. साथ ही राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा.