नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से 24 घंटे के अंदर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है. पहले मामले में थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 25 में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी और उसके बेटे ने उसके पति के पेंशन अकाउंट से करीब 70 लाख रुपये निकाल लिए हैं. वहीं, दूसरे मामले में आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों की ठगी हुई है, जबकि तीसरे मामले में खबर छपवाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है.
अखबार में खबर छपवाने के नाम पर ठगी:थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपना व्यापार शुरू किया है. कुछ लोगों ने अपने आपको पीआर एजेंसी का अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया और उनकी कंपनी के बारे में मीडिया में सकारात्मक खबर छपवाने के नाम पर उनसे 11,700 रुपये ले लिए. वहीं चौथा मामला पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 8 लाख 77 हजार की ठगी करने का है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 25 में रहने वाली सुरेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बेटी के यहां यूएसए चली जाती हैं. इसी बीच उनकी नौकरानी मीना और उसके बेटे रियाजुल ने उनके पति के पेंशन खाते से धोखाधड़ी करके करीब 70 लाख रुपये निकाल लिए.
आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी:ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शोभा निवासी तुलसी विहार कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक पार्लर और कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हैं. 3 अप्रैल को उनके यहां एक महिला आई. उसने अपना नाम सुनीता उर्फ प्रियंका बताया. इसी बीच उसने कहा कि अगर आंगनबाड़ी में नौकरी करनी है, तो कुछ पैसे खर्च करके नौकरी लग सकती है. जिसके बाद तुम्हें 22 हजार रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा. पीड़िता के अनुसार आरोपी महिला ने उससे 2 बार में 10 हजार रुपये आंगनबाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर ले लिए. बाद में पता चला कि उसने दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसा कर अब तक लाखों रुपये की ठगी कर ली है.